(Case registered against Sameer Wankhede and other officials in Drugs on Cruise case)
मुंबई । आज से करीब दो साल पहले सुपर स्टार शाहरुख खान के पुत्र आर्यन खान के क्रूज पर ड्रग्स का मामला बहुत चर्चित रहा था। अब इस मामले में जो नए तथ्य सामने आए हैं वे चौंकानेवाले हैं । आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले मुंबई एन सी बी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को 25 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है । मामले की जांच सी बी आई कर रही है । मालूम हो कि इस मामले में समीर वानखेड़े सहित तीन अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। सी बी आइ ने समीर वानखेड़े के घर पर भी छापेमारी की है । इसके साथ ही विभिन्न शहरों के 29 स्थानों पर छापेमारी की गई है । बताया जा रहा है कि इस दौरान आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ नकदी भी बरामद की गई है । मालूम हो कि ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में आर्यन खान को बरी कर दिया गया था।