जशपुर। ढलाई के दौरान सेंट्रिंग गिरने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में एक मजदूर की मौत और 10 लोगों के घायल होना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जशपुर जिले के पत्थलगांव में बिल्डिंग ढ़लाई के दौरान ढलाई का सेंट्रिंग गिर जाने से उसमें दबकर एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई है जबकि 10 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। दरअसल पत्थलगांव शहर के कश्मीरी गली में संदीप गर्ग के 2 मंजिला घर की ढलाई के लिए तकरीबन 28-30 मजदूर काम कर रहे थे। बीती रात करीब 11:30 बजे बिल्डिंग के छत का ढलाई किया जा रहा था, इसी दौरान अचानक सेंट्रिंग टूट कर गिर गया और छज्जे के ऊपर खड़े मजदूर भी सेंट्रिंग प्लेट के साथ साथ नीचे गिर गए। इस हादसे में एक मजदूर की सेंट्रिंग प्लेट के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना में 10 मजदूर घायल हो गए हैं सभी घायलों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज किया जा रहा है। वहीं एक मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे रायगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया है । फिलहाल पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर मार्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।