#readerfirst Chakradharnagar police action on cricket betting, 09 accused arrested
रायगढ़। 22/04/2023 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर अपनी टीम के साथ अपराध पतासाजी हेतु क्षेत्र के दौरे पर थे । इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि केलो विहार के पास चन्द्रा पैराडाईज्ड अपार्टमेंट , चन्द्रनगर चक्रधर नगर के छठवें माले पर स्थित मकान नं0 607 मे कुछ व्यक्ति आई पी एल में सट्टा खिला रहे हैं । आई पी एल टी 20 मैच मे प्रति बॉल, प्रति ओव्हर, प्रति विकेट, प्रति रन, छक्के, चौके पर इलेक्ट्रानिक गैजेट्स के माध्यम से रूपये का दांव लगवाकर हार जीत का जुआ खिला रहे है । मुखबीर सुचना पर रेड कार्यवाही की गई । रेड कार्यवाही करने पर आरोपीयान 1. राम लालवानी, 2. नवरतन साहु, 3. खेम सागर सारथी, 4. आनंद शर्मा, 5. कमल जांगडे, 6. विकास अमलेश, 7. भोला राम निषाद एवं 8. विशाल कुमार सोनी के द्वारा लाईव क्रिकेट मैच मे इलेक्ट्रानिक गैजेट्स – टी0व्ही0, लैपटाप, मोबाईल फोन का उपयोग कर ऑनलाईन सटटा खेलाते पाये गये । आरोपीगणो का कृत्य अपराध धारा सदर 4 (क) सार्वजनिक द्युत अधिनियम, छ ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 का घटित करना पाये जाने से आरोपियो से टी व्ही, लैपटाप, मोबाईल फोन, नगदी रकम एवं अन्य साक्ष्य जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 0/2023 पंजीबद्ध कर धारा 4 (क) सार्वजनक द्युत अधिनियम, छ ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 के अंतर्गत आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है ।