(Chalbo Gauthan Kholbo Pol campaign started in Raigarh)
रायगढ़ । पूर्व विधायक विजय अग्रवाल और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक रंजन सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों ने शहर के 4 गौठानों का निरीक्षण किया और गौठानों की बदहाली को जनता के समक्ष पेश किया।
प्रदेश भाजपा के निर्देश पर रायगढ़ शहर (दक्षिण )मंडल में स्थित 3 गोठानो एवम् रायगढ़ शहर मंडल में स्थित 1 गोठान पर भाजपा के कार्यकर्ता निरीक्षण हेतु पहुँचे और गोठानो की अव्यवस्था से पर्दा उठाया
जिला भाजपा की बैठक में जिले के सभी मंडलो में चलबो गोठान खोलबो अभियान करना तय किया गया । जिसमें रायगढ़ शहर (द) मंडल हेतु प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक रंजन सिन्हा को एवम् शहर मंडल हेतु पूर्व विधायक विजय अग्रवाल को ज़िम्मेदारी दी गई थी जिनके नेतृत्व में शहर के दोनों मंडलों में कार्यक्रम रखा गया था । इसी अभियान के तहत विवेक रंजन एवम् विजय अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ो भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता सर्वप्रथम विनोबा नगर गोठान् पद यात्रा करते नारेबाज़ी करते हुए पहुँचे जहाँ अव्यवस्था का नजारा देख कर विवेक रंजन और विजय अग्रवाल भूपेश सरकार पर जम कर बरसे । लाइव वीडिओ के माध्यम से विवेक रंजन ने कहा भूपेश सरकार ने प्रति गोठान औसतन 19लाख का खर्च सार्वजनिक किया है , मगर इन तथाकथित गोठानो में एक भी गाय नहीं है जबकि 300 गाय होनी चाहिये ।भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विवेक रंजन सिन्हा ने कहा कि गोठान योजना एक धोखा है और जनता के पैसे हजम करने का एक माध्यम मात्र है ।
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि गोठान में केवल शहर का कचरा डम्प किया जा रहा है और प्रति माह 10000 की राशि भ्रष्ट सरकार और कर्मचारियों की जेब में जा रही है , जिसका हिसाब जनता अगले चुनाव में करेगी ।
इसके पश्चात् भाजपा कार्यकर्ता रामपुर गोठान् बांझीनपाली पाली गोठान ट्रांस्पोर्ट नगर गोठान पहुँचे सभी गोठानौ में न गौ माता मिली न चारा मिला । ट्रांस्पोर्ट नगर गोठान् में गौ माता नदारद थी उसकी जगह शहर के आवारा कुत्तो को बांध कर उनकी नसबंदी का कार्य किया जा रहा था । भूपेश सरकार की अकर्मण्यता, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था से प्रदेश की जनता त्रस्त है । गौ माता के नाम पर केवल भ्रष्टाचार और गौ तस्करी की जा रही है जिसको लेकर भाजपा सड़क की लड़ाई लड़ने में लगी है और जनता तक अपनी बात पहुँचा रही है ।
आज के कार्यक्रम में दक्षिण मंडल से जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह , चंद्रप्रकाश पाण्डे , जिला मंत्री प्रभारी रत्थु गुप्ता , वरिष्ठ पार्षद पंकज कंकरवाल , नंदलाल मोटवानी , आशीष ताम्रकार, मंडल अध्यक्ष शशिकांत शर्मा मुक्तिनाथ बबुआ , सतीश पांडेय एवन मेहर, दीपक घोष, रोशन चन्द्रा ,प्रकाश आहूजा ,उमा डनसेना , शत्रुघ्न पटेल, संतोष प्रामाणिक, पप्पू यादव ,राजेश ग़भेल , दशरथ निषाद , दीपक दिनकर , आकाश सोनी, शहर मंडल से डिग्रीलाल साहू , मितेश शर्मा, मीनाक्षी मेहर, नेहा देवांगन, संतोष साहू ,अनुपम पाल , संजीत राव महेश शुक्ला,अमित शर्मा,अजीज अहमद(बाबा खान), श्रवण सिदार, कल्पना यादव, पुखराम श्रीवास, संतोष यादव महिला मोर्चा से जिला अध्यक्ष शोभा शर्मा , मंजुलता नायक ,दुर्गा देवांगन ,लक्ष्मी विश्वास नेहा देवांगन मीनाक्षी मेहर, त्रिवेणी दाहिरे , प्रमोद गुप्ता ,जिला पंचायत सदस्य गोपिका गुप्ता सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।