रिपोर्ट संतोष जायसवाल
चिरमिरी/एमसीबी @ छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन तानसेन भवन मालवीय नगर में किया गया जहां अतिथियों की उपस्थिति में क्षेत्र के साफ सफाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाली स्वच्छता दीदियों के साथ ही साथ वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप पूर्व महापौर के डोमरु रेडी शिवांश जैन गोमती द्विवेदी मनोज जैन राकेश महावत, डॉ राजेश यादव उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन संगठन के संभागीय अध्यक्ष राजेश उपाध्याय ने किया पत्रकारों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक श्रीवास्तव ने कहां की आपका यह कार्य जिम्मेदारी संवेदनशीलता से भरा पड़ा है जिसका उपयोग जिम्मेदारी से करना चाहिए एवं लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना चाहिए चिरमिरी संस्कारों का शहर है यहां हर दिन कहीं ना कहीं कोई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे यहां की संस्कार परिलक्षित होती है एसईसीएल एवं चिरमिरी दोनों एक दूसरे के पूरक हैं दोनों का उत्थान से ही क्षेत्र के आम जनों का विकास संभव है हमारे एसईसीएल के मुखिया का विजन है कि क्षेत्र से 10 मिलियन टन कोयला उत्पादन हो वर्तमान में 2 में मिलियन टन उत्पादन होता है ज्यादा उत्पादन के लिए पुरानी माइंस के विस्तारकरण नई खदानों खोलने की संभावनाएं तलाशी जा रही है खदानों के विस्तारीकरण का कार्य जारी है जिसमें आप सभी के सहयोग की भी आवश्यकता है मैं विश्वास दिलाता हूं कि 1 वर्ष बाद इस क्षेत्र के कोयला खदानों में परिवर्तन देखने को मिलेगा पूर्व विधायक श्याम बिहारी ने अपने उद्बोधन में पत्रकार को समाज में दर्पण दिखाने का एक योद्धा बताया उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चार स्तंभ में प्रेस की भूमिका भी है चौथा स्तंभ भी संदेह के घेरे में आता है जिस से बचना चाहिए भारत सदैव ही प्रेरणा ज्ञान का केंद्र रहा है पूर्व महापौर के डमरु रेडी ने कहा कि नेता पुलिस पत्रकार के सामंजस्य से ही कई कार्यों की जानकारी पत्रकारों द्वारा आम जनता के बीच दी जाती है वही गोमती द्विवेदी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी को एकजुट होकर अपने हुनर से आम जनता को सच्चाई की जानकारी मिलते रहे ऐसा कार्य आप सभी करते रहें आभार प्रदर्शन संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी रामचरित द्विवेदी ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में संभागीय अध्यक्ष राजेश उपाध्याय ,के साथ दुलाल डे बीपी तिवारी सहित छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार के साथी, संतोष जायसवाल, पुरषोत्तम सोनकर, गणेश ठाकुर शिव वर्मा मनोज श्रीवास्तव अरुण अग्रवाल,श्रीपत राय,आलोक बरवा,नियाज अली,शिवशम्भू,एम एम त्यागी,अतिकुर रहमान, नसरीन, विनोद पाण्डेय,राजा मिश्रा, राजेंद्र शर्मा, अभिजीत मुखर्जी, अफसर अली,संदीप सोनवानी, दिनेश दि्वेदी, पीयूष ताम्रकार,अरुण अग्रवाल, शकील, शिवदास मुखर्जी,प्रमोद यादव, रामचंद्र अग्रवाल, राकेश मंगतानी, सहित सक्रिय पत्रकार संघ के सैकडो पत्रकार
छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ जिला एमसीबी का सम्मेलन व भव्य सम्मान समारोह का आयोजन सफल

Leave a comment
Leave a comment