(Chhattisgarh Staff Officer Federation gave suggestions on transfer policy)
रायपुर । प्रदेश में स्थानांतरण नीति को लेकर में कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र लिखकर सुझाव दिया है । फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने 22 मई तक तबादला नीति जारी करने की मांग की है, जिससे 15 जून तक हर हाल में कर्मचारी-अधिकारी रिलीव होने के साथ ज्वाइनिंग भी दे दें. इसके लिए वर्मा ने कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं । गौरतलब है कि इस साल के अंत तक राज्य में चुनाव होने हैं. यूं भी फील्ड में तीन साल या उससे अधिक समय से पदस्थ कर्मचारी अधिकारियों का स्वाभाविक रूप से ट्रांसफर किया जाना है. इसके अलावा कर्मचारी-अधिकारियों के व्यक्तिगत और शासन स्तर पर भी हर साल तबादले होते हैं. फेडरेशन के संयोजक ने मुख्य सचिव को लिखे पत्र में इस बात को लेकर चिंता जताई है कि पिछले कुछ वर्षों में जुलाई-अगस्त में ट्रांसफर पॉलिसी जारी की जाती है.
इससे कर्मचारी-अधिकारियों और उनके परिवार के साथ साथ लोगों को भी दिक्कत होती है. शासन का काम भी प्रभावित होता है. 15 जून से स्कूल खुल जाते हैं. जुलाई-अगस्त में ट्रांसफर होने से बीच सत्र में बच्चों का दूसरे स्कूल में तबादला होता है. इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है. बारिश के दिनों में ट्रांसफर होने से सामान परिवहन में भी समस्या आती है. इन परिस्थितियों के मद्देनजर फेडरेशन ने 22 मई तक पॉलिसी जारी करने और 5 जून तक सभी कर्मचारियों को रिलीव करने की सलाह दी है, जिससे 15 जून तक सभी ज्वाइन कर लें