दुर्ग जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां चेहरे पर एसिड से अटैक करने की धमकी देकर युवती का अपहरण करने के बाद रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. आरोपी रेप के मामले में ही जेल गया था और जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद उसी युवती से फिर रेप की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है.
दरअसल दुर्ग जिले के मोहन नगर थाने में पीड़िता ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि होली के दिन शंकर नगर में रहने वाला सुनील महोबे उसे एसिड अटैक करने की धमकी देकर जबरदस्ती घर से उठाकर ले गया और वह भिलाई के एक निजी होटल में उसके साथ जबरदस्ती रेप किया साथ ही अप्राकृतिक कृत्य भी किया है और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल धारा 342, 366, 376, 377, 506 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 मार्च को पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया कि शंकर नगर दुर्ग निवासी सुनील महोबे ने होली के दिन उससे रेप किया था. पीड़िता ने बताया कि सुनील महोबे ने उसे अकेला पाकर एसिड फेंक कर जला देने की धमकी दी. धमकी देने के साथ ही उसने अपनी मोटर साइकिल में बिठाया और भिलाई पावर हाउस स्थित साई लॉज में लेकर पहुंचा.यहां पर सुनील महोबे ने युवती से जबरन शरीरिक संबंध बनाया साथ ही अप्राकृतिक कृत्य भी किया और किसी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद वह काफी डर गई थी और घटना के चार दिन बाद इसकी शिकायत दर्ज कराई. मोहन नगर पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई की है. आरोपी सुनील महोबे को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है.
कुछ महीने पहले ही जेल से छूटा है आरोपी
आरोपी सुनील महोबे कुछ महीने पहले ही महिला के साथ बलात्कार के मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। बाहर आते ही उसने महिला को फोन करके धमकी देना शुरू किया। जब महिला नहीं मानी तो वो उसके घर तेजाब लेकर पहुंच गया और धमकी देकर उसका अपहरण करके उसके साथ बलात्कार किया।
Chhattisgarh: The accused, who came out of jail on bail in the rape case, raped the same victim again on the day of Holi.