(Chhattisgarh Weather: Weather alert, Chhattisgarh’s temperature reached 46 degrees, the hottest day of this season so far…)
प्रदेश में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. दिन का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. इस लिए मौसम विभाग ने हीट वेव (Heat wave) की चेतावनी जारी की है. लू से बचाव के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है. मौसम विभाग (Weather Department) ने लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच सावधानी बरतने के लिए कहा और उनसे कहा गया है कि अगर बाहर जाना जरूरी न हो तो घर में ही रहें.
छत्तीसगढ़ में इस सीजन का अब तक सबसे गर्म दिन 22 मई को रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग की तरफ से जारी रिकॉर्ड के अनुसार धमतरी जिले में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मैदानी जिलों रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है. वहीं सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में तापमान अन्य जगहों की अपेक्षा कम है. यहां दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस पास ही रिकॉर्ड किया जा रहा है.
मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के मध्य क्षेत्र यानी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में हीट वेव जैसी स्थिति बन गई है. इसमें महासमुंद, जांजगीर, रायगढ़, मुंगेली, बलोदा बाजार, बालोद, राजनांदगांव और बिलासपुर जिला शामिल है. रायगढ़ में 44.3, डिग्री,कोरबा 41.3, बिलासपुर में 43.4, मुंगेली में 43. 5, महासमुंद में 43.5, धमतरी में 46.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.