#readerfirst Chhattisgarh’s deputy ranger wife reveals she used to target women by posing as fake NCB officer
लसूड़िया पुलिस ने छत्तीसगढ़ की एक महिला की शिकायत पर एनसीबी के एक फर्जी अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. मामले में कई तरह की जानकारी सामने आ रही है. उसी के आधार पर लसुड़िया पुलिस जांच पड़ताल कर जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कह रही है. वहीं पत्नी ने ही इस पूरे मामले में पति की फर्जी एनसीबी अधिकारी होने की जानकारी निकाली थी. उसके बाद पुलिस में शिकायत की थी. बता दें आरोपी ने इस तरह से कई और महिलाओं को निशाना बनाया है.
फर्जी एनसीबी अधिकारी पर रांची-दिल्ली में रेप केस दर्ज: पिछले दिनों इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने एनसीबी इंदौर के अधिकारियों की शिकायत पर एक फर्जी एनसीबी अधिकारी इंद्रनाथ उर्फ रोहित लाकड़ा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. इस मामले में यह बात सामने आई कि जिस आरोपी के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है, उसने एनसीबी अधिकारी बनकर देशभर में कई जगहों पर फर्जी तरीके से शादी की है. उसके खिलाफ दिल्ली और रांची की महिलाओं ने रेप का मामला भी दर्ज करवाया है. मामले में प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि छत्तीसगढ़ में जिस डिप्टी रेंजर महिला से फर्जी एनसीबी अधिकारी बनकर रोहित उफ इंद्रनाथ ने शादी की थी, उस डिप्टी रेंजर महिला ने इंद्रनाथ उर्फ रोहित के बारे में विभिन्न तरह की जानकारियां निकाली.
इंस्टाग्राम पर खुद को बताया था एनसीबी अधिकारी: इस दौरान डिप्टी रेंजर ने छत्तीसगढ़ पुलिस को शिकायत करते हुए यह भी बताया था कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी दोस्ती इंद्रनाथ से हुई थी. इस दौरान इंद्रनाथ ने उसे एनसीबी में उच्च पद पर पदस्थ होना बताकर दोस्ती की. उसके बाद मिलने के लिए रायपुर के एक होटल में बुलाया. यहां पर आर्य समाज में उसने शादी कर ली. कुछ दिन साथ रहे इसके बाद रोहित उर्फ इंद्रनाथ डिप्टी रेंजर महिला को कहा कि उसे कुछ मामलों के चलते बाहर जाना है. इसके चलते कुछ पैसे दे दो. महिला ने बिना कुछ सोचे समझे उसे लाखों रुपए दे दिए. इस दौरान आरोपी ने उसके नाम पर एक गाड़ी और बैंक अकाउंट में जो पैसे थे, वह भी ले लिए और अपने काम से चले गया.छत्तीसगढ़ की डिप्टी रेंजर पत्नी को हुआ शक: इसके काफी दिनों बाद जब वह लौटा तो डिप्टी रेंजर महिला को कई तरह की शंका होने लगी. इसके बाद उसने इंद्रनाथ के इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो किया. इस दौरान उससे जुड़ी हुई महिलाओं से जानकारी निकाली. तब कई महिलाओं ने उसे अपना पति माना और कुछ फोटोग्राफ भी डिप्टी रेंजर महिला को उपलब्ध करवाए. इसके बाद डिप्टी रेंजर महिला ने इन्द्रनाथ का आईडी कार्ड दिल्ली स्थित एनसीबी ऑफिस भेज कर मामले में जानकारी निकाली, तो वहां से किसी तरह की कोई जानकारी न भेजते हुए इंदौर नारकोटिक्स विभाग को जानकारी दी गई. इसके बाद महिला ने इंदौर नारकोटिक्स विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसमें वह अधिकारी फर्जी निकला. इसके बाद महिला ने छत्तीसगढ़ में शिकायत की. तो वहीं एक शिकायत एनसीबी के अधिकारियों ने इंदौर के लसूड़िया थाने में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.