#readerfirst Chhollywood’s hit director Satish Jain’s film has been released only
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के सबसे कामयाब निर्देशकों में से एक सतीश जैन की फिल्म ” ले शुरू होगे मया के कहानी” आगामी 5 मई को प्रदर्शित होगी । आपको बता दें कि हिंदी फिल्म “पनाह” की कहानी के लिए सतीश जैन बेस्ट स्टोरी राइटर के पुरस्कार से नवाजे जा चुके हैं । इस फिल्म की कहानी भी सतीश जैन ने स्वयं लिखी है और निर्देशन भी उन्हीं का है । साफ सुथरी और पारिवारिक मूल्यों को ले कर चलनेवाली इस फिल्म में एक ठेठ छत्तीसगढ़िया लड़के के सात्विक प्रेम की कहानी है जिसे फिल्म की नायिका जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करती है । फिल्म के हीरो की भूमिका अमलेश नागेश और हीरोइन की भूमिका एल्सा घोष ने निभाई है । मालूम हो कि सतीश जैन ने “मोर छइयां भुइयां” , ” हंस झन पगली, फंस जाबे”, ” मया” जैसी सुपर डुपर हिट फिल्में छालीवुड को दी हैं । फिल्म के ट्रेलर और गानों को यू ट्यूब पर दर्शकों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है। उम्मीद है कि “ले शुरू होगे मया के कहानी” से सतीश जैन खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेंगे । दर्शकों को फिल्म के रिलीज होने का बेताबी से इंतजार है।