(Colorful 3D wall painting enthralled the people.)
रायगढ़ । कला एवं संस्कृति की नगरी रायगढ़ को सुग्घर रईगढ़ के रूप में पेश करने के नगर निगम के प्रयासों को आम जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। शहर की दीवारों पर आकर्षक वॉल पेंटिंग की जा रही , मनमोहक कलाकृतियां बनाई जा रही हैं जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बिंदु बन गई हैं ।शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित ओवरब्रिज के दोनों ओर , रेलवे स्टेशन के सामने और अन्य स्थानों पर भी खूबसूरत कलाकृतियों को वॉल पेंटिंग के माध्यम से उकेरा जा रहा है। निगम कमिश्नर संबित मिश्र के निर्देशन में थीम बेस्ड पेंटिंग लोगों को लुभा रही है । स्वच्छता, सुंदरता, सोर्स सेग्रीगेशन, वृक्ष बचाओ, हरियाली लाओ , क्लीन सिटी ,ग्रीन सिटी , स्वच्छ भारत मिशन जैसे थीमों पर पेंटिंग्स बनाई गई हैं । साथ में बापू के संदेशों को भी शामिल किया गया है। पेंटिंग्स अनुभवी हाथों द्वारा बनाई गई हैं जिसकी वजह से रंगों का संयोजन देखते ही बनता है । युवा वर्ग भी इन पेंटिंग्स को पसंद कर रहा है और वहां सेल्फी लेने का चलन बढ़ रहा है । शहर के लोग इन पेंटिंग्स की तारीफ कर रहे हैं । डिग्री कॉलेज की दीवारों को भी संवारा जा रहा है । कमिश्नर संबित मिश्रा के अनुसार केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड का भी कायाकल्प किया जाएगा । इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है ।इसी तरह शहर के हर संभव स्थानों पर थ्री डी वॉल पेंटिंग करने की कार्ययोजना बनाई गई है किसे यथाशीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा । इस बाबत महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू ने सुग्घर रईगढ़ की कल्पना को साकार करने की शहर सरकार की प्रतिबद्धता जताई है। उनका कहना है कि रायगढ़ को इतना साफ और सुंदर बनाया जायेगा कि ना केवल प्रदेश में बल्कि दूसरे शहरों और अन्य राज्यों से आनेवाले लोगों के लिए भी रायगढ़ तारीफ का केंद्र बन सके ।