भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर भाजपा जिला जांजगीर चांपा के उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया के नेतृत्व में चलोबो गोठान खोलबो पोल के तहत खोखरा और धाराशिव गोठान का भाजपा कार्यकर्ताओं ने निरीक्षण किया अभियान के दौरान अमर सुल्तानिया ने कहा की किसी भी गोठान में गाय नहीं मिली साथ ही गोठान में चारा पानी गोबर भी उपलब्ध नहीं है गौ माता के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार कर रही है सरकार आज भूपेश बघेल गोठान का नाम नहीं ले रहे हैं वर्मी कंपोस्ट खाद के नाम पर मिट्टी को बेचा जा रहा है छत्तीसगढ़ की जनता अब यह बर्दाश्त नहीं करेगी इस दौरान जितेंद्र खांडे मंडल महामंत्री द्वाय नंदकिशोर राठौर अजय राठौर सुनील पांडे विकास श्रीवास दयाशंकर पटेल गजेंद्र सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे