#readerfirst Congress Sports Cell District President Goldie Nayak submitted memorandum to District Collector regarding plight of sports grounds in Sarangarh
रियासत कालीन खेल मैदानों को सुविधा युक्त व्यवस्थित करने की आवश्यकता – गोल्डी नायक
खेलभाटा, क्लब हाउस मैदान, इंडोर स्टेडियम ब्लॉक ऑफिस अव्यवस्था और गंदगी का बना पर्याय
लोनिवि द्वारा ब्लॉक ऑफिस इंडोर स्टेडियम का 2 सालों से चल रहा कार्य अब भी अधूरा
सारंगढ़ न्यूज़/ पान पानी पालगी की नगरी सारंगढ़ जिसे खेलों की नगरी भी कहा जाता है जहां सारंगढ़ से हर खेल विधा में प्रदेश राज्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया है वही खेल खिलाड़ियों और खेल मैदानों को सुविधा देने की बात आती है तो कहीं ना कहीं प्रशासन इस पर पिछले क्रम में ही नजर आया है। सारंगढ़ में रियासत कालीन विशाल काय खेलभाटा मैदान, सारंगढ़ नगर के हृदय स्थल में बसा क्लब हाउस बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम तथा निर्माणाधीन इनडोर स्टेडियम ब्लॉक ऑफिस अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है। नए जिले बनने के बाद ना तो इस और कोई बड़ा कार्य हुआ ना इनका रखरखाव और ना ही कोई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई बल्कि यह खेल मैदान सार्वजनिक कार्यक्रमों का चारागाह बनकर रह गया। जब सार्वजनिक कार्यक्रम होते हैं तो यहां अधिकारी और जनप्रतिनिधि नजर आते हैं, इन खेल मैदानों को लेकर कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ने जिले की संवेदनशील कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी जी से मुलाकात की, खेल मैदानों के विषय में जानकारियां दी और उन्हें सुरक्षित और सुव्यवस्थित करने हेतु मांग स्वरूप ज्ञापन सौंपा।
गौरतलब हो कि ब्लॉक ऑफिस के निकट करोड़ों रुपए से बन रहा इनडोर स्टेडियम जिसे लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 2 वर्षों से अधिक समय से तैयार किया जा रहा है लेकिन आज भी अधूरा है बार-बार अधिकारियों के ध्यानाकर्षण के बाद भी कई अन्य कार्यों का हवाला देते हुए निर्माण कार्य को कछुए गति से कराया जा रहा है। जिसे लेकर कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ ने पूर्व में रायगढ़ जिला कलेक्टर और वर्तमान में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर को अवगत कराया है। छत्तीसगढ़ सरकार खेल खिलाड़ियों और खेल मैदानों को जहां एक और बढ़ावा देने का कार्य कर रही है वहीं दूसरी ओर सारंगढ़ की रियासत कालीन खेल मैदान अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। अब देखना है जिला प्रशासन इस और कब सजग होता है।