रिपोर्ट संतोष जायसवाल
पोडी बचरा/खड़गवां@ मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के 49वे जन्मदिवस पर शनिवार को खड़गवां जनपद के बरदर स्टेडियम में कांग्रेस शहर एवं देहात के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों द्वारा सुबह से ही विधायक जायसवाल को बधाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ना शुरू हो गया था तथा पूरे दिन जन्मदिन की बधाई देने वालाें का तांता लगा रहा। विधायक विनय जायसवाल अलसुबह परिवार के साथ चिरमिरी स्थित जगरनाथ मंदिर पहुंचकर वहां पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया तथा क्षेत्र की खुशहाली की कामना की पूजा अर्चना उपरांत ग्राम पंचायत बरदर स्टेडियम स्थित कार्यक्रम में पहुंचे जहां लगभग 10 हजार से अधिक की भीड़ विधायक विनय जायसवाल के इंतजार में थे विधायक के पहुंचने पर मौजूद जनसैलाब ने खड़े होकर विधायक विनय जायसवाल का स्वागत करते हुए नारा लगा रहे थे विनय जायसवाल जिंदाबाद,अगली बार विनय जायसवाल बार,बार विनय जायसवाल के नारों से प्रांगण गुंजायमान रहा इसमें कांग्रेस कार्यकर्ताअों, पदाधिकारियों, सहित सरपंचों, विभिन्न संगठनों, शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संस्थानों, विभिन्न समाजों द्वारा विधायक जायसवाल का माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई दिया
## जेसीबी मशीन का लिया गया सहारा##
501 नारियल का महामाला में भाई राहुल पटेल की
युवा टीम ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं महामाला को उठाने दो जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया जो की जन्मदिन मनाने का नया तरीका दिखाई पड़ा जो गौतूहल का विषय बना रहा।इस दौरान
विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा की जनता ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं डा विनय जायसवाल पर जो भरोसा जताया है उस पर पूरी तरह खरा उतरे हैं विनय जायसवाल ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जनता की सेवा सेवादार एवं हरवाह के रुप में सेवा करने का बीड़ा उठाया है और उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने किसानों को खुशहाल, एवं समृद्ध बनाने के लिए धान की खरीद पर 2500 रुपए की दर से भुगतान किया है और आगामी वर्ष 2023-24 में धान की खरीद प्रति एकड 20 क्विटल एवं 2800 रुपए प्रतिक्विटल की दर से खरीदी का एलान कर दिया गया कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ खनिज विभाग निगम के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गिरीश देवांगन ने कहा कि उपस्थित भीड़ इस बात का गवाह है कि डॉ विनय जायसवाल जनता के बीच हमेशा आते जाते रहते हैं लोगों का काम करते हुए उनके दुःख सुख में साथ रहते हैं इन्हीं सेवा भावना व अपने मधुर व्यवहार से लोकप्रिय है जिसका साक्षी मौजूद जनसैलाब है वहीं विनय जायसवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहां की आप सभी के सहयोग, प्यार एवं स्नेह से कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सका है तथा मेरे जन्मदिन पर आप की बधाई एवं शुभकामनाओं के लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूँ इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलावा बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, योगेश शुक्ला, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, शैलेन्द्र सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, जनपद सदस्य नरेश जायसवाल,नारेन्द्र जायसवाल,आशीष डबरे, सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे