रिपोर्ट – संतोष जायसवाल
मनेंद्रगढ़/एमसीबी@ मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद के मैदान में लगभग 7 करोड रुपए की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की मौजूदगी में हुआ. इस मौके पर कोरबा सांसद समेत क्षेत्र के विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के परिसर में आज विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए लोकार्पण हुआ भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत , सांसद ज्योत्सना महंत, विधायक गुलाब कमरों, विधायक डॉ विनय जायसवाल,नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि काफी संख्या में मौजूद रहे. इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए डॉ चरणदास महंत ने कहा कि इस नये जिले को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सभी की हैं. क्षेत्र के दोनों विधायकों के प्रयास से ही एम सी बी जिले की सौगात मिली है. मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में यह नया जिला पूरे प्रदेश में अपनी विशेष पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि अब चुनाव का समय नजदीक आ गया है लोग आपको बरगलाने के लिए आएंगे लेकिन जो भी आपके सामने आए उनसे जरुर पूछियेगा कि 15 सालों तक उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया जो लोग पंद्रह साल तक सरकार में रहें उन्होंने कभी मनेंद्रगढ़ को जिला बनाने में तनिक भी रुचि नहीं दिखाई अगर भाजपा के लोग या उनके विधायक चाहते तो मनेंद्रगढ़ जिला कब का बन गया होता 2018 में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आते ही भरतपुर चिरमिरी मनेंद्रगढ़ की जनता की पूर्ववती मांग को संज्ञान में लिया और बिना लेटलतीफ किए वर्षों पुरानी जिले की मांग को कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने पूरा किया है जनता सब समझती है कि कौन सी सरकार विकास विरोधी है और कौन सी सरकार विकास रोधी है विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ इसलिए उनकी बौखलाहट साफ दिखाई पड़ रहा है भाजपाइयों का जनाधार छत्तीसगढ़ में खिसक चुका है इसलिए भाजपा के लोग अंनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं अभी कुछ दिन पहले मैंने पेपर में पढा की बैकुंठपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष एक पत्रकार को धमकी दे रहे हैं कि मै अपने लड़के को बोल दूं तो उठा लेंगे अब आप समझिए कि जब एक पत्रकार उनके बारे में भाजपा के बारे खबर लिखता है तो भाजपा के जिलाध्यक्ष कैसे तिलमिला जातें हैं जबकि हमारे कांग्रेस के बैकुंठपुर के जिलाध्यक्ष के बारे में खबर छपती है लेकिन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उठाने व उठवाने वाली बात नहीं करते हैं पत्रकार चौथा स्तंभ और उनकी आवाज को दबाने का काम ठीक नहीं है पत्रकार जो खबर छापते हैं उन खबरों से सीख लेनी चाहिए और अपनी गलतियों को नजरंदाज करने के बजाय उस पर ध्यान देना चाहिए कि ऐसी स्थिति दोबारा निर्मित नहीं हो