
मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट
मुंगेली – पथरिया (सरगांव)- रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में सरगांव के समीप ग्राम मोहभटटा मोड़ में हमेशा दुर्घटनाएं होती है। इसे देखते हुए एक ओवर ब्रिज की मांग ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था। जिसे संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक ने ग्राम मोहभटटा जाने एप्रोच सड़क मार्ग का निरीक्षण राष्ट्रीय राजमार्ग के वरिष्ट अधिकारियों के साथ भूपेन्द्र सवन्नी दिलीप बिल्डकॉन के अधिकारी सहित राजस्व अमला व ग्रामीणों की उपस्थिति में किया है। यह स्थान दुर्घटनाजन्य क्षेत्र में आता है और बड़ी दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। रायपुर बिलासपुर हाईवे पर स्थित ग्राम पेण्ड्री (स) एवं आसपास मार्ग मे उचित स्थान पर क्रासिंग नहीं दिया गया है। लोग आवागमन विपरित दिशा से करते है जिससे कई बार वहां दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्रामीण जनों के लगातार मांग पर धरमलाल कौशिक के द्वारा अधिकारियों को निरीक्षण हेतु बुलाकर संबंधित विभाग को स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था सुदृढ़ करने की हिदायत दी गई। संबंधित अधिकारियों द्वारा जल्द ही इसे सुधार कर आम जनों के लिए व्यवस्था बनाने की बात कहीं गयी।