कान्हा तिवारी
जांजगीर चांपा / अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर लायंस क्लब जांजगीर नैला द्वारा पशु पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने की भावना के साथ पानी रखने का पात्र कोटना का वितरण किया जिसे शहर के विभिन्न स्थानों में रखा गया है ,सभी कोटनाओं में जन जागृति हेतु विभिन्न बीमारियों से बचाव एवम् शासन की योजनाओं को प्रचारित करने स्लोगन उल्लेखित किए गए हैं। ,इस अवसर पर लायंस क्लब जांजगीर नैला के चार्टर अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह ,अध्यक्ष ऋषिकेश उपाध्याय ,सचिव डा व्ही के पैगवार ,कोषाध्यक्ष रिकेश अग्रवाल ,राजेश पालीवाल ,रमेश सुल्तानिया ,ब्रजेश गौरहा ,मनोज अग्रवाल ,युवराज सिंह , डा परस शर्मा ,श्रावण सिंह,माधवी सिंह ,प्राची पांडे , नमीशा थवाईत ,जूही गौरहा,स्मृति गौरहा, हेमंत मिश्रा,राहुल अग्रवाल ,विष्णु धानुका सहित सभी लायन सदस्यों ने सहभागिता निभाया |