#readerfirst Driver challaned for installing modified silencer, silencer removed from vehicle…
रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशों पर शहर में यातायात पुलिस तथा थानों की टीम द्वारा प्रमुख चौंक, चौराहों पर वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात की समझाइश देकर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही किया जा रहा है । इस क्रम में कल शाम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे के हमराह मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर रहे कोतवाली स्टाफ द्वारा मोटर सायकल पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाये चालक सुरेन्द्र शर्मा (43 साल) कोतरारोड़ के मोटर सायकल से साइलेंसर निकलवा कर चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना किया गया है । कल थाना कोतवाली, यातायात एवं पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 89 व्यक्तियों पर विभिन्न मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर ₹38,300 शमन शुल्क का जुर्माना चालकों पर किया गया है । अधिकतर मामले तीन सवारी तथा मौके पर वाहन के कागजात पेश नहीं करने के हैं ।