#readerfirst Drunk car driver hit a pedestrian, dragged him for several meters
बिलासपुर । शहर के बीच एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां नशे की हालत में कार सवार ने पैदल चल रहे युवक को बुरी तरह ठोकर मार दिया और उसे घसीटते हुए खंभे से जा टकराया । मामला पुराना बस स्टैंड चौक का है जहां शिव टॉकीज चौक की ओर से आती तेज रफ्तार बलेनो कार सवार ने कश्यप कॉलोनी निवासी युवक को ठोकर मार दी । इतना ही नहीं चपेट में लेकर कार सवार ने युवक को कई मीटर तक घसीटा । इस दौरान चौक में खड़े लोगों ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर युवक को कार से बाहर निकाला । वहीं नशे में धुत कार चालक की जमकर धुनाई भी की । वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह कार के नीचे युवक फंसा नजर आ रहा है और उसे निकालने के लिए आसपास के लोग जद्दोजहद कर रहे हैं । वहीं मामले की सूचना मिलते ही तार बाहर पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में चूर कार चालक को हिरासत में लिया । जानकारी के मुताबिक कार में चालक के अलावा दो महिलाएं भी मौजूद थी ।