*शहर में माहौल बिगाड़ने वाले वाले 03 आरोपियों के विरुद्ध धारा 151, 107,116(3) के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल*
*थाना भाटापारा शहर में माहौल बिगड़ने वाले वाले व्यक्तियों का चिन्हाकित कर की जायेगी कार्यवाही*
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- निरीक्षक अरूण साहू के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।
1. दिनांक 21-05-2023 को रात्रि टाउन पेट्रोलिंग भ्रमण के दौरान भट्टर साइकिल स्टोर सदर बाजार के पास से गुजर रहा था तभी मोटरसाइकिल में सवार होकर गुजर रहे राहुल यादव उर्फ राहुल जयकर एवं गुलाब कोसले द्वारा आम रास्ते में घूम घूम कर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे जिस पर आसपास के आम नागरिको के ऊपर विपरीत प्रभाव पड़ा जिससे आसपास के लोग काफी आक्रोशित हो रहे थे। जिस पर अनावेदक *1. राहुल यादव उर्फ जयकर पिता कल्लू यादव उर्फ हीरालाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी के के वार्ड भाटापारा 2. गुलाब कोसले पिता मोहनदास कोसले उम्र 25 साल निवासी भगत सिंह वार्ड भाटापारा* एवं एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध शांति भंग करने की शिकायत मिलने पर अनावेदक *3. मुकुंदी यादव पिता तुलसीराम यादव उम्र 24 वर्ष निवासी बजरंग वार्ड भाटापारा को गिरफ्तार कर धारा 151, 107,116(3) के तहत भेजा गया जेल*
2. दिनांक 22-05-2023 को विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब जुआ पतासाजी एवं रेड कार्यवाही हेतू टाऊन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था दौरान टाऊन पेट्रोलिंग के मुखबीर सूचना मिला कि धान मंडी रोड एवम जीवनमल अस्पताल के पास आम जगह पर कुछ लोग अवैध रूप से शराब पी रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के रेड कार्यवाही कर घेराबंदी किया गया जहा मंडी रोड भाटापारा के पास 05 व्यक्ति एवम जीवनमल अस्पताल के पास 04 व्यक्ति कुल 09 व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(च)1 के तहत किया गया कार्यवाही।
*थाना प्रभारी अरूण साहू के निर्देशन में प्रधान आरक्षक भुखन वर्मा, जेठू मनहरे, वीरसिंग प्रभाकर, आरक्षक परदेशी ध्रुव, ईश्वर यादव का विशेष योगदान रहा।*