सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम कथित तौर पर डाउन हो गए हैं. वैश्विक स्तर पर हजारों लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. अमेरिका के यूजर्स ने सबसे अधिक आउटेज की सूचना दी है. कई ट्विटर यूजर्स ने बताया कि वे नए ट्वीट पोस्ट नहीं कर पा रहे हैं. उनको पोस्ट करने पर एक एरर मैसेज मिल रहा है, जिसमें कहा जा रहा है, ‘आप ट्वीट भेजने की दैनिक सीमा पार कर चुके हैं.’
इस बारे में ट्विटर की सपोर्ट टीम ने कहा कि वे इस इश्यू से अवगत हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं. टीम ने कहा कि ट्विटर आप में से कुछ के लिए उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर रहा है. परेशानी के लिए खेद है. हम इस बारे में अवगत हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.
कंपनी कर रही है काम
इस समस्या को सुलझाने के लिए कंपनी काम कर रही है पर खबर लिखे जाने तक कोई सॉल्यूशन सामने नहीं आया था. फेसबुक की ऑनलाइन मैसेजिंग सेवा भी प्रभावित है और लोग एक-दूसरे को मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं. इंस्टाग्राम के भी करीब 7 हजार यूजर्स ने इस मामले में शिकायत दर्ज की है. फेसबुक की शिकायत 12,000 से अधिक लोगों ने दर्ज की. इस समस्या से निपटने की पूरी कोशिश की जा रही है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा.
Facebook, Instagram, YouTube and Twitter down for many users, thousands of people upset