पुलिस द्वारा लाखों का नकली नोट बरामद करते हुए 3 आरोपियों की गिरफ्तार किया है। महासमुंद पुलिस ने नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश किया है। एक अपचारी बालक सहित तीन लोगों से 500-500 के अलग अलग सीरीज के 888 नोट कुल 4 लाख 44 हजार का नकली नोट बरामद किया है। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिया के अनुसार सायबर सेल और सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने महासमुंद बस स्टैंड से तीनों को पकड़ा है। पूछताछ में एक अपचारी बालक, दूसरा सड्डू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी विधानसभा निवासी राम लखन कैवर्त 47 वर्ष, तीसरा लाल बहादुर नगर वार्ड नं. 20 डोंगरगढ़ राजनांदगांव का रहने वाला पवन कुमार 43 वर्ष बताया गया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लेने पर उनके पास रखे बड़ी मात्रा में नगदी रकम मिला। जब पुलिस ने नोट चेक किया तो सभी नकली निकला।
तीनों आरोपियों द्वारा पुलिस को बताया गया कि ओडिशा से 5 लाख रूपये नकली नोट लाये हैं। दो लाख असली नोट के बदले 5 लाख रुपये नकली नोट देते है । ये आरोपी 53 हजार नकली नोट को मार्केट में खपा चुके थे। तीनों के खिलाफ पुलिस द्वारा आरोपियों पर धारा 489 (ख)(ग), 34 के तहत कार्रवाई की जा रही है। महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में इसका खुलासा किया है।
लाखों का नकली नोट बरामद, एक अपचारी सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment