रिपोर्टर – पारसनाथ कुशवाहा
गाजीपुर: गोरखपुर के निवासी दीपक गौड़ वर्ष 35 वर्ष पुत्र शिवमूरत अपने दादा रुदल 70 वर्ष पत्नी मानसी 30 वर्ष पुत्र शशांक व अश्विन के साथ बहन अंकिता 12 वर्ष के साथ वाराणसी से शादी अटेंड करके गोरखपुर जा रहे थे कार स्वयं दीपक और चला रहे थे लगभग 4:00 बजे थाना सैदपुर के महरूम पुर गांव के पास गाड़ी ड्राइवर दीपक की झपकी आने से डिवाइडर से टकरा के बगल के लेंथ पर पलट गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीपक ड्राइवर कार के सामने का शीशा तोड़ते हुए सर के बल रोड पर जा गिरा सर पर चोट के कारण दीपक की तत्काल मौत हो गई आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल सैदपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को सैदपुर स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गंभीर रूप से घायल अंकिता को वाराणसी के लिए रिफर कर दिया गया