रिपोर्ट – संतोष जायसवाल
पोडी बचरा। जिले में सक्रिय खनिज माफियाओं द्वारा राजस्व एवं वनभूमि में बोल्डर तथा गिट्टी का बड़े पैमाने पर बेखौफ अवैध उत्खनन कराया जा रहा है। संबंधित महकमे की साठगांठ के कारण अवैध उत्खनन से शासन को प्रतिमाह लाखों रुपए के राजस्व की क्षति हो रही है। वहीं क्षेत्र का पर्यावरण तेजी से प्रदूषित हो रहा हैं
कोरिया जिले के विकासखंड खड़गवां के ग्राम पंचायत करवा,दुग्गी, कन्हार बहरा, बड़े साल्ही के अलावा लोटाबहरा,चोपन धनरास, मुगुम,बारी बड़े कलुआ आदि दर्जनों गांवों के पत्थर चट्टानों में बिना लीज लिए गिट्टी बोल्डरों का धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर शासन को राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है। अवैध उत्खनन के कारोबार में लिप्त खनिज माफिया छोटे झाड़ के जंगल मद में दर्ज राजस्व विभाग की शासकीय भूमि तथा वन भूमि में पत्थर चट्टानों में कई स्थान पर गिट्टी- बोल्डर का अवैध उत्खनन कर अवैध पत्थर खदाने संचालित कर रहे हैं। कमोवेश जिले भर में अवैध खनिज उत्खनन की यही स्थिति है। अवैध उत्खनन की बार-बार शिकायतों के बावजूद कारगर कार्रवाई के अभाव में खनिज विभाग शंका के घेरे में हैं
अवैध पत्थर खदानों से उत्खनन कराए गए गिट्टी बोल्डर का उपयोग भारी मात्रा में क्रेसरो में किया जा रहा है। खनिज विभाग की माफिया संबंधित महकमे की सांठगांठ से क्षेत्र में संचालित क्रेशरों में भी अवैध खदानों से उत्खनित पत्थरों की बेखौफ आपूर्ति कर रहे हैं। खनिज माफिया बिना डर भय के संचालित अवैध पत्थर खदानों से उत्खनन किए गए गिट्टी बोल्डरों की आपूर्ति क्रेशरों सहित प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत जारी सड़क निर्माण कार्यों एवं ग्राम पंचायतों में परिवहन कर मालामाल हो रहे हैं। अवैध पत्थर खदानों में बड़ी संख्या में बाल मजदूर पत्थर तोड़ाई के कार्य में लगकर अपने भविष्य को गर्त में धकेल रहे हैं। निर्धन ग्रामीण परिवार के बच्चे पढ़ाई छोड़ कर अवैध खदानों में पत्थर तोड़ाई कार्य में जुटे हैं, इससे राज्य में शत-प्रतिशत शिक्षा का सरकारी प्रयास विफल होता नजर आ रहा है। वहीं सैकड़ों ग्रामीणों ने इस अवैध कार्य को कमाई का जरिया बना लिया है।
खनिज विभाग नहीं दे रहा ध्यान-
वन एवं खनिज विभाग की मौन सहमति से संचालित अवैध खदानों से प्रतिमाह उत्खनित सैकड़ों ट्रक गिट्टी बोल्डरों का अवैध परिवहन ट्रक, ट्रैक्टर एवं 407 वाहनों से बेरोकटोक जारी है। इस आशय की शिकायत होने पर अवैध खनिज परिवहन में लगी वाहनों पर कार्रवाई कर कागजी खानापूर्ति की औपचारिकता निभाई जाती है ग्राम पंचायत बड़े साल्ही,लोटाबहरा,चोपन ,बडे कलुआ,धनरास,मुगुम,बारी पोड़ी क्षेत्र से मिनीट्रक, ट्रैक्टरों से अवैध खनिज परिवहन किए जाने सहित अवैध उत्खनन किए जाने की कोरिया कलेक्टर से कई शिकायतें की जा चुकी हैं।बडे साल्ही स्थित वन भूमि मे धड़ल्ले से भारी मात्रा में अवैध खनन किए जाने की जानकारी बार-बार दी गई है किंतु शिकायतों पर महज औपचारिक कार्रवाई के अलावा संबंधित महकमा अवैध उत्खनंन कार्य पर लगाम लगा पाने में नाकाम रहा है, जिससे ग्रामीणों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है।
कलेक्टर के निर्देशों का कोई असर नही
कोरिया कलेक्टर द्वारा अवैध उत्खनन एवं खनिज के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश जारी किए हैं, किंतु कलेक्टर का निर्देश बेअसर नजर आ रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज महकमा बीच-बीच में अवैध खनिज परिवहन मे लिप्त वाहनों को बरामद कर कागजी खानापूर्ति की जाती है। कार्रवाई में भी भेदभाव किए जाने की शिकायतें होती हैं। कलेक्टर के *निर्देशों के बावजूद खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन बदस्तूर जारी है।
पर्यावरण नियमों की उड़ा रहे धज्जियां-
खड़गवां ब्लाक के अधिकांश क्रेशर मालिक पर्यावरण नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। जिले भर के क्रेशरों की उच्चस्तरीय टीम से जांच कराई जाए, तो कई चौंकने वाले तथ्य उजागर होंगे। क्रेशरों में निर्धारित मापदंडों की अनदेखी की जा रही है। संबंधित विभाग की उदासीनता के कारण नियमों को ताक पर रखकर अधिकांश क्रेशरों का संचालन किया जा रहा है।
प्रतिक्रिया..अवैध उत्खनन पर लगे सख्ती से रोक-
0 ग्रामपंचायत बचरा के ग्रामीणों का कहना है कि खनिज का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। चिंता की बात तो यह है कि बच्चे भी कमाई के लालच में गिट्टी बोल्डर तोड़ाई का कार्य कर अपना शैक्षणिक भविष्य बर्बाद कर रहे हैं वही बचरा में संचालित क्रेसरो से निकलने वाले डस्ट, से सडको पर गुबार रहता है जिसके छोटे छोटे कण राहगीरों के आंखों में पड़ने से आंखों में जलन सहित आए दिन दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं वहीं ग्रामीणों ने शिकायत कर कहा है कि क्रेसर से निकलने वाली डस्ड से खेती की जमीन बंजर हो रहीं हैं किसानों ने बताया कि खेतों में डस्ड की परत जम जाता है जिससे जमीन की जोताई में बहुत परेशानी होती है दिन प्रतिदिन जमीन कठोर कड़ा होते जा रहा अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में उपजाऊ भूमि बंजर हो जाएंगी जिस कारण हम किसानों के सामने विकराल समस्या उत्पन्न होगी शिकायत के बाद भी शिकायतों को जिला प्रशासन नजरअंदाज कर देता है। अब ग्रामीण लामबंद होकर मुख्यमंत्री से खनिज के अवैध उत्खनन एवं अवैध रुप से संचालित क्रेसरो की शिकायत करने की बात कह रहे हैं