(Fierce fire broke out in shop and godown, property worth crores gutted)
जशपुर । शनिवार की रात करीब दस बजे जिले के कुनकुरी कस्बे में मुरारीलाल अग्रवाल की फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स की बड़ी दुकान में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने प्रचंड रूप ले लिया । हालांकि घटनास्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत आ गई , पर दुर्भाग्यवश वह चालू नही हो पाई । 11 बजे के करीब जशपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई । लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग की लपेट में दुकान , गोदाम और मकान तीनों आ गए और बुरी तरह से जल गए । तीनों एक ही कैंपस में थे । समय रहते मुरारीलाल अग्रवाल का पूरा परिवार बाहर आ गया। लिहाजा कोई जनहानि नही हुई । बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगी और फिर एयरकंडीशन का कंप्रेशर फटने से आग तेजी से फैल गई। दुकान और गोदाम में फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे सामानों को वजह से भी आग तेजी से भड़क गई । दुकान के मालिक की सदमे से तबियत खराब हो गई । उन्हें होलीक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।