(Fierce fire broke out in the garden forest area, thousands of trees and plants burnt to ashes)
जशपुर । जशपुर जिले के बगीचा परिक्षेत्र के राैनी जंगल में लगी आग ने बहुत विकराल रूप ले लिया है । मालूम हो कि यहां पिछले कई घंटाें से जंगल में आग लगी है जो धीरे धीरे बढ़ती चली गई । इस भयंकर आग में जंगल का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया । आग अब सडक के किनारे तक पहुंच गई है । आग ने हजारों पेड़ पौधों को जलाकर मिट्टी में मिला दिया है ।बताया जा रहा है कि बगीचा वन परिक्षेत्र का यह मामला सरासर वनकर्मियों की लापरवाही का है जिन्होंने वक्त रहते आग को फैलने से नहीं रोका ।