रिपोर्ट संतोष जायसवाल
पोडी बचरा/बैकुंठपुर@. एक ओर शासन-प्रशासन के द्वारा पैरादान महोत्सव मनाकर किसानों को गोठानों में पैरादान करने अपील की गई है वहीं दूसरी ओर गोठानों में किसानों के द्वारा दान किया गया पैरा ही सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही मामला जिले के ग्राम पंचायत बचरा के गोठान में सामने आया जहां मवेशियों के लिए लगाएं गए चारा जलकर राख हो गया। इससे हड़कंप की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर को गौठान के चारागाह में लगी आग को देखते ही आग पर काबू पाने मशक्त करने लगे लेकिन आग की तेज लपटों के कारण ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने असहाय दिखें आग इतनी तेज गति से फैला जो बुझने से रहा । ग्रामीणों के द्वारा पंचायत जनप्रतिनिधियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है