#readerfirst First cut off hands and legs, then cut the neck, burnt the dead body to destroy the evidence …
हाइलाइट्स
खेत में मिला था महिला का अधजला धड़, पति ने ही की थी हत्या
महिला का सिर भी मानेसर एरिया में खेतों से बरामद हुआ
34 साल के आरोपी जितेंद्र को पुलिस ने अरेस्ट किया
गुड़गांव: पचगांव से कासन रोड पर खेत में बने कमरे में मिले महिला के अधजले धड़ के बाद अब उसका सिर भी मिल गया है। मृतका की पहचान करने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पति 34 साल के जितेंद्र को अरेस्ट कर लिया है। जितेंद्र गांधी नगर कॉलोनी का मूल निवासी है और अब मानेसर एरिया में किराये पर रहता है। पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।
मानेसर एरिया में ये मामला शुक्रवार 21 अप्रैल की दोपहर को सामने आया था। कुकडौला गांव निवासी उमेद सिंह ने बताया था कि पचगांव से कासन रोड पर उसके खेत में दो पुराने कमरे बने हुए हैं। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे इनके खेत के पड़ोस के खेत वाले सत्यप्रकाश ने कॉल कर बताया कि तुम्हारे खेत में बने कमरे के अंदर से धुंआ निकल रहा है। कुछ देर में उमेद खेत में पहुंचा तो देखा कि कोई शव जलाया हुआ था।
दोनों पैर, हाथ और गर्दन काटी
शव के दोनों पैर, हाथ और गर्दन कटी हुई थी। शव के ये हिस्से मौके पर नहीं थे। अधजली हालत में ये शव था। डायल 112 पर कॉल की गई तो पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। मौके से कुछ ऐसा नहीं मिला जो मृतका की पहचान हो सके। मानेसर थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धारा में एफआईआर दर्ज की गई।
एरिया में मिले महिला के धड़ कासोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम हुआ। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि ये धड़ महिला का है जिसकी उम्र करीब 30 साल के पास हो सकती है। खेड़की दौला एरिया में मिले दोनों हाथ और बुधवार शाम मिला महिला का सिर अभी पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा है।