
मुंगेली जिला से हरजीत कुमार की रिपोर्ट
मुगेली (लोरमी) – मुंगेली वनमण्डल अधिकारी गणेश यू आर सख्त निर्देश के बाद वनपरिक्षेत्र खुड़िया के अंतर्गत 04 नाग ट्रैक्टर अलग अलग स्थानों से अवैध रेत उत्खनन करते हुए जब्त किया गया। ये ट्रैक्टर कारीडोंगरी, सरगढ़ी एवम बिजराकाछर परिसर से जब्त किया गया। इनमे से बिजारकछर में ट्रैक्टर की जब्ती स्वयं वनमण्डलाधिकारी द्वारा वन क्षेत्रों के आकस्मिक निरीक्षण दौरान किया गया। समस्त ट्रैक्टर को जब्त कर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवम जांच उपरांत राजसात की कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण कार्यवाही वनमण्डलाधिकारी के निर्देशन में , एसडीओ लोरमी मानवेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन एवम परिक्षेत्र अधिकारी खुड़िया विक्रांत कुमार के नेतृत्व में चल रहा है। जिसमे परिक्षेत्र खुड़िया के समस्त कर्मचारियों सजगता के कारण ऐसे वन अपराधो पर नियंत्रण पाया जा रहा है।