पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा जिला जांजगीर चाम्पा द्वारा शिक्षक एलबी संवर्ग को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, एवं OPS/NPS विकल्प हेतु समय सीमा में वृद्धि की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा नारायण चंदेल को ज्ञापन सौपा गया। सौपे गए ज्ञापन में शिक्षक एल बी संवर्ग को शिक्षा कर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से पूर्व सेवा ( शिक्षा कर्मी के पद पर प्रथम नियुक्ति) के आधार पर पुरानी पेंशन हेतु कुल सेवा की गणना किया जावे।पेंशन निर्धारण हेतु अर्हकारी सेवा को केंद्र सरकार की तरह 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष किया जावे।
सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर किया जावे।पूर्व सेवा अवधि (प्रथम नियुक्ति तिथि) के आधार पर जनघोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किया जावे।NPS/OPS हेतु अपरिवर्तनीय विकल्प चयन की अव्यवहारिक समय सीमा में 3 माह की वृद्धि किया जावे। प्रतिनिधि मंडल के मांग पर माननीय नारायण चंदेल ने तुरंत मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा।इस दौरान शिक्षक मोर्चा के जिला संयोजक संतोष शुक्ला,सत्येन्द्र सिंह, विकास सिंह,जिला सह संयोजक बोधीराम साहू,योगेंद्र शुक्ला,प्रदीप सिंह चंदेल, धनन्जय शुक्ला, रितेश गोयल,शरद राठौर,संजय दुबे,राकेश तिवारी,शंकर यादव,संतोष तिवारी,हरनारायण यादव, सहित अधिसंख्य पदाधिकारी शामिल रहे।