(Four hunters of wild animals arrested, one absconded)
महासमुंद । वनमण्डल के पिथौरा वन परिक्षेत्र के वन अमले ने अवैध रूप से वन्य प्राणियों का शिकार करनेवाले चार शिकारियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की । एक आरोपी फरार हो गया । पिथौरा वन क्षेत्र के भैसामुडा बांधा पिलवापाली का वाकया है यह । आरोपियो से वन विभाग के अमले ने जंगली सुअर का मांस , 315 बोर की रायफल , 5 जिंदा कारतूस , 1 हंसिया और 2 टंगिया जब्त किया है । गिरफ्तार लोगों के ऊपर वन प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 9 , 39 , 51 , 52 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है । इस बाबत वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी भैसामुडा बांधा पिलवापाली मे कुछ लोगों ने वन्य प्राणियों का शिकार किया है । सूचना पर वन अमला जब मौके पर पहुंचा तो सभी आरोपी जंगली सुअर का शिकार कर उसे बनाकर खा लेने के बाद वही आराम कर रहे थे । वन विभाग के कर्मचारियों ने वहां मौजूद आरोपी त्रिलोचन नायक निवासी ग्राम लीमदरहा , कमल ध्रुव , महावीर यादव निवासी झुंनगाबारी , रामप्रसाद पटेल निवासी पिलवापाली को गिरफ्तार कर लिया । वहीं आरोपी साहनी निवासी पिलवापाली भागने मे कामयाब रहा । वन विभाग जहां फरार आरोपी की तलाश मे जुटा है ,वही 315 बोर के रायफल व 5 जिंदा कारतूस मामले मे कार्यवाही हेतु पिथौरा थाना को सूचना दे दी गई है । पकडे गये आरोपी वन विभाग के अनुसार आदतन शिकारी हैं ।