पारसनाथ कुशवाहा @ गाजीपुर गाजीपुर के 03 नगर पाालिका परिषद एवं 05 नगर पंचायतो में कुल मतो की संख्या 22,9,398 है सायं 06 बजे से मतदान की समाप्ति तक कुल 56.05 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। नगर पालिका परिषद गाजीपुर मे कुल मतदाताओ की संख्या 95631 है जिसमे कुल मतदान प्रतिशत 47.58 नगर पालिका मुहम्मदाबाद मे कुल मतदाता 32324 जिसमें कुल मतदान 62.13 प्रतिशत, नगर पालिका जमानिया मे कुल मतदाता 30495 है जिसमें कुल मतदान 56.26 प्रतिशत, नगर पंचायत दिलदार नगर मे कुल मतदाता 12180 जिसमें 57.19 प्रतिशत, नगर पंचायत सादात में कुल मतदाता 10798 मे कुल मतदान 69.07 प्रतिशत, नगर पंचायत बहादुरगंज मे कुल मतदाता 15472 मे कुल मतदान 64.68 प्रतिशत, नगर पं0 सैदपुर में कुल मतदाता 20657 मे कुल मतदान 64.91 प्रतिशत एव ंनगर पंचायत जंगीपुर में कुल मतदाताओ की संख्या 11841 है जिसमें मतदान की समाप्ति तक कुल 67.03 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। मौके पर सम्बन्धित उपजिलाधिकरी/क्षेत्राधिकारी एवं जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।