Gold became cheaper today, the price of silver also increased! Know how much rupees fell in 10 grams
Sona-Chandi Ka Bhav: सोना-चांदी के भाव में आज गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज यानी 6 दिसंबर को सोना और चांदी दोनों ही सस्ते हो गए हैं.
भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 06 दिसंबर को सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमत 53 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 64 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाला 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 53461 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 64538 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, पिछले कारोबारी दिन की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 53854 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 53461 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही कल शाम की तुलना में मंगलवार की सुबह के समय सस्ता हुआ है.
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 53247 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 48970 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम घटकर 40096 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 31275 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 64538 रुपये की हो गई है.
Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव
शुद्धता सोमवार शाम का रेट मंगलवार सुबह के भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 53854 53461 393 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 53638 53247 391 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 49330 48970 360 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 40391 40096 295 रुपये
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 31505 31275 230 रुपये
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 65764 64538 1,226 रुपये किलो
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
Gold-Silver Rates Today
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.