#readerfirst Golden job opportunity, 12th pass youth will have direct recruitment on 5500 posts here
दुर्ग। : 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ऐसे बेरोजगार युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए यह खबर काम की है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 10 नियोक्ताओं की ओर से 5500 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके लिए 4 मई को दुर्ग के बीआइटी कालेज में मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है।
मेगा प्लेसमेंट कैंप में 5500 पदों पर होगी भर्ती
जिला प्रशासन के अनुसार इस मेगा प्लेसमेंट कैंप में 5500 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। 12वीं पास आवेदक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 मई को दुर्ग के बीआइटी कालेज में पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।
जिला प्रशासन ने बताया कि जिले में संचालित रोजगार कार्यक्रम सृजन के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन चार मई को प्रातः 10 बजे बीआइटी कालेज दुर्ग में किया जायेगा।
मेगा प्लेसमेंट कैंप में 10 नियोक्ताओं के माध्यम से लगभग 5500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जायेगी। इस मेगा प्लेसमेंट कैंप का लाभ युवा ले सकें इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा अपनी उपस्थिति कैंप स्थल पर दर्ज कराए।
नौकरी का सुनहरा मौका, 12वीं पास युवाओं के लिए 5500 पदों पर यहां होगी सीधी भर्ती

Leave a comment
Leave a comment