सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भर्ती प्रक्रिया शुरू
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़ में रुकी भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. राज्य शासन के निर्देश का तत्काल अनुपालन करते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 71 पदों पर भर्ती आदेश जारी कर दिये हैं. अभियंता( मानव संसाधन) अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि डाटा एंट्री आपरेटर के विभागीय आवेदकों में से 40 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गए हैं, इसमें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 31, ट्रांसमिशन कंपनी के पांच और जनरेशन कंपनी के चार अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी किये गए. बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई थी. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद फिर से भर्ती सूची प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश 3 मई को राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किये.
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने 71 पदों पर निकली भर्ती
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने डाटा एंट्री आपरेटर और जूनियर इंजीनियर के नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये गए हैं. अभियंता मानव संसाधन अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि डाटा एंट्री आपरेटर के विभागीय आवेदकों में से 40 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिये गए हैं. इसमें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के 31, ट्रांसमिशन कंपनी के पांच और जनरेशन कंपनी के चार अभ्यर्थियों को नियुक्ति आदेश जारी किये गए.
आने वाले दिनों में 400 पदों के लिए फिर होगी भर्ती
इसी तरह जूनियर इंजीनियर की सीधी भर्ती के 31 पदों पर भर्ती के आदेश भी जारी कर दिये गए हैं. इनमें आईटी, इलेक्ट्रानिक्स व कंप्यूटर साइंस ब्रांच के अभ्यर्थी शामिल हैं. साथ ही डाटा एंट्री आपरेटर के 400 पदों पर भर्ती शीघ्र पूरी कर ली जाएगी. इसके लिये दस्तावेजों के परीक्षण के लिये प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.
जल संसाधन विभाग में 352 उप अभियंताओं के नियुक्ति आदेश जारी
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जल संसाधन विभाग में 352 उप अभियंताओं के नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है।
12 हजार 489 शिक्षकों की होगी सीधी भर्ती, विज्ञापन जारी (Chhattisgarh Teacher Vacancy 2023)
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी। वहीं 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक और 432 व्याख्याता के पदों पर भी सीधी भर्ती होगी। इसे लेकर युवा 6 मई से ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से परीक्षा ली जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक शिक्षक के 6285 पद, शिक्षक के 5772 और व्याख्याता के 432 पद इस तरह कुल 12489 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाइट पर सुबह 10 बजे से ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। विज्ञापन का विस्तृत अवलोकन करने के लिए व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जा सकते हैं। इन पदों की भर्ती छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से ली जाएगी। जिसकी तिथि व्यापम की ओर से अलग से जारी की जाएगी। संचालक लोक शिक्षक संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विज्ञापित पदों की आवश्यक अर्हताएं, आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम पदों का आरक्षण संबंधी विस्तृत विवरण और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों की जानकरी https://vyapam.cgstate.gov.in/ एवं https://eduportal.cg.gov.in// पर विस्तृत विज्ञापन देखे जा सकते हैं।