#readerfirst Grand Kalash Yatra organized for Shani Dev’s Pran Pratishtha in Bharat Mata Chowk, hundreds of women participated
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखण्ड में ग्राम व ग्राम पंचायत साल्हेओना है। जहां चार दिवसीय श्री शनिदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सविता सुरेश साहू के द्वारा किया गया है।
भारत माता चौक साल्हेओना पर बने श्री शनि मंदिर के पास सभी महिलाएं एकत्रित होकर कृष्ण गुरू व कीर्तन मण्डली के साथ बड़े ही भक्ति भाव से भगवन नाम का उच्चारण करते हुए गांव के मुख्य तालाब डोंगिया के लिए रवाना हुई। जहां यज्ञाचार्य पंडित खेमा महाराज एवं अन्य कर्मकाण्डी ब्राम्हणों के श्रीमुख से वैदिक मंत्रोच्चार के बाद जलभराव किया गया और कलश में दीप जलाकर एक हजार से ज्यादा महिलाएं कतारबद्ध होकर मंदिर प्रांगण को वापस आई।
इस बीच यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयं सेवी भक्तों की टोली पूरे रास्ते सजग थी।
इस कलश यात्रा में सैंकड़ों महिलाओं सहित भारी संख्या में आसपास के श्रद्धालु जन शामिल हुए।
स्थानीय ग्रामीण चूड़ामणि पटेल ने बताया कि आयोजक सुरेश कुमार साहू के द्वारा सभी आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए भोजन महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी और इसकी सुचारू वितरण व्यवस्था में ग्राम साल्हेओना के समस्त नागरिकों का विशेष सहभागिता रही।