(Grand reception for Padma Shri Phoolbasan Bai Yadav)
पद्मश्री फ़ुलबासन बाई यादव का ग्राम सरहर में महिलाओं के द्वारा भव्य स्वागत कर सम्मान किया गया । सरहरगढ़ बाराद्वार में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष डाँ. चौलेश्वर चंद्राकर की अगुवाई में महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ के राज्य गमछा श्री फल से स्वागत करते हुए डाँ चौलेश्वर चंद्राकर ने फूलबासन यादव के संघर्ष को रेखांकित करते हुए कहा कि ये छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गौरव की बात है कि फूलबासन जी पद्मश्री से सम्मान हुई है । साथ ही अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी के हॉट सीट पर बैठकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 50 लाख की राशि जीती जिसे अनाथ आश्रम में दान कर दिया । पद्मश्री फूलबासन यादव ने आप बीती सुनाते हुए कहा कि वह बकरी पालन गाय पालन करती थी । लगभग 85 नेशनल अवार्ड पाकर भी वे सामान्य जीवन जी रही है। भारत , अमरीका, दुबई, कनाडा में महिलाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग कर ट्रेनिंग देती है ।महिलाये आत्मनिर्भर बने यही फूलबासन जी का सपना है। पद्मश्री फूलबासन जी का कहना है कि लोग अपने लिए जीते है , हम लोगो के लिये जीते हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना नरवा गरवा घूरवा बाड़ी के प्रोडक्ट देश विदेश में बिक रहे हैं । यह उपलब्धि है । आज बाजार में कैमिकल युक्त पदार्थ मिल रहा है । भोजन में शुद्धता रहेगी तो जीवन स्वस्थ रहेगा। 11 हॉस्पिटल 8 स्कूल बनाने का लक्ष्य है। फूलबासन जी ने देहदान कर दिया है । आज सरहर में सरपंच सुनंदा चंद्रा, लता चंद्रा तिलेश्वर चंद्रा श्री भरत लाल चंद्र , दिव्व चन्द्रा ,कीर्ति चंद्रा, कोमल साहू, दीप चंद्रा सहित अन्य ग्रामीण जन शामिल थे ।