#readerfirst Habitual miscreants arrested, sent to jail
रतनपुर । थाना रतनपुर पुलिस द्वारा आदतन बदमाश रवि सारथी , शिव सारथी के आचरण में सुधार हेतु धारा 110 के तहत कार्यवाही की गई थी । उक्त दोनो बदमाशो द्वारा अपने आचरण में सुधार न करते हुये दिनांक 30.04.2023 के शाम करीब 4.00 बजे एक व्यक्ति को लूट का शिकार बना लिया । दिनांक 01.05.2023 को प्रार्थी रामसनेही पटेल निवासी ग्राम नवापरा तखतपुर ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 30.04.2023 की शाम 04.00 बजे अपने कार्य से अपने रिश्तेदार के यहां साथी शीत कुमार पटेल के साथ कलमीटार होते हुये जूना शहर जा रहा था कि शराब भट्टी के सामने 02 व्यक्ति प्रार्थी की मोटर सायकल को रोककर प्रार्थी को धमकाते उसके जेब से मोबाईल फोन , पेंट की जेब से 3000 रू छीन कर भाग गये । पुलिस द्वारा तफ्तीश करने पर आदतन बदमाश रवि सारथी और शिव सारथी दोनो निवासी रतनपुर के बारे में पता चला । प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0296/2023 , भादवि धारा 394,34 के तहत पंजीबद्ध कर दोनो को दिनांक 01.05.2023 को गिरफ्तार किया गया तथा दोनो के कब्जे से मोबाईल फोन व 3000 रू को बरामद कर लिया गया । दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है