ब्लू व्हेल दुनिया का सबसे बड़ा जीव है. इसकी लंबाई करीब 100 फीट तक होती है. जबकि इसका वजन करीब 200 टन होता है. जितना बड़ी इसकी लम्बाई और जितना ज्यादा इसका वजन है. उसी तरह इसका दिल भी बेहद ज्यादा बड़ा होता है. हाल ही में एक ऐसा ही फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट करने से पीछे नहीं हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने एक फोटो पोस्ट किया. उन्होंने कनाडा के ‘रॉयल ओंटारियो म्यूजियम’ में प्रदर्शनी के लिए रखे ब्लू व्हेल के दिल की फोटो ट्विटर पर पोस्ट की. जिस पर उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह एक ब्लू व्हेल का संरक्षित दिल है, जिसका वजन 181 किलोग्राम है. ये 1.2 मीटर चौड़ा व 1.5 मीटर लंबा है. उन्होंने कहा कि इस दिल की धड़कन को 3.2 किमी से ज्यादा दूर से सुना जा सकता है.
Have you ever seen the heart of a blue whale? picture of 181 kg heart went viral on social media