#readerfirst HDFC Bank’s big announcement after strong profits, dividend of Rs 19 per share
शानदार मुनाफा हासिल करने के बाद HDFC बैंक ने अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंट देने का फैसला किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है. गुरुवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर तेजी के साथ 1,695.00 रुपये पर क्लोज हुए थे.
HDFC बैंक के शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. बैंक ने वित्त वर्ष 2023 के मुनाफे से अपने शेयरधारकों को डिविडेंट (Dividend) देने का ऐलान किया है. मार्च की तिमाही में बैंक को बंपर मुनाफा हुआ है. इस दौरान उसका नेट प्रॉफिट 20.6 फीसदी बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, दिसंबर की तिमाही के मुकाबले बैंक का मुनाफा घटा है. दिसंबर की तिमाही के दौरान HDFC बैंक का मुनाफा 12,698.32 करोड़ रुपये रहा था. शेयरहोल्डर्स को एक रुपये की फेसवैल्यू वाले हर शेयर के बदले 19 रुपये मिलेंगे. बैंक ने डिविडेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 16 मई 2023 तय कर दी है.
पिछले साल भी मिला था डिविडेंट
एचडीएफसी बैंक ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के मुनाफे में से एक रुपये की फेसवैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के बदले 19 रुपये देने का फैसला किया है. डिविडेंट के भुगतान के लिए आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों से मंजूरी ली जाएगी. पिछले वित्त वर्ष 2022 में एचडीएफसी बैंक ने शेयरधारकों को प्रति शेयर 15.50 का शेयर का डिविडेंट दिया था.
एचडीएफसी बैंक को मार्च 2023 की तिमाही में 12047.45 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट हुआ है. वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में इसका मुनाफा 10055.18 करोड़ रुपये रहा था. ब्याज से इसकी नेट इनकम वार्षिक आधार पर 23.7 फीसदी उछलकर 23,351.8 करोड़ रुपये हो गई है. बैंक ने क्रेडिट और डिपॉजिट्स के मोर्चे पर भी ठीक-ठाक ग्रोथ हासिल की है. ग्रॉस एडवांसेज के मुकाबले बैंक का ग्रॉस NPS तिमाही आधार पर 1.23 फीसदी घटकर 1.12 फीसदी पर आ गया है.
कुल कितना मुनाफा
अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें, तो 2022-23 में बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 36961.33 करोड़ रुपये से 19 फीसदी बढ़कर 44108.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं, इसी अवधि इसका कंसोलिडेटेड मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 45997.11 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, तिमाही आधार पर कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट आधा फीसदी कम रहा है.
गुरुवार को एचडीएफसी बैंक के शेयर 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 1,695.00 रुपये पर क्लोज हुए. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 2.67 फीसदी चढ़ा है और महीने भर में ये 9.22 फीसदी उछला है.
सोमवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नजरें इस स्टॉक पर टिकी होंगी.डेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है.