(Heart-wrenching incident: The accused kept roaming for 60 kms with a beheaded corpse, seeing the dead body, everyone lost their senses.)
छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है।
जहां आरोपी ने एक युवक के सिर को धड़ से अलग कर उसके शव को छोटा हाथी में लोड़ कर एक जगह से दूसरे जगह पहुंचा।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना बिलाईगढ़ विकासखंड के सरसींवा थाना, ग्राम पंचायल गगोरी की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक डेड बॉडी लेकर घूम रहा था। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो सरसींवा पुलिस मौके पर पहुंची। गांड़ी की तलाशी लेने पर में धड़ और सिर मिला।
आरोपित ने गांव पहुंचकर अपने स्वजन को हत्या की सूचना दी। थोड़ी ही देर में खबर पूरे गांव में फैल गई। वारदात की सूचना पर मौके पर पहुंची सरसीवां पुलिस ने आरोपित उमाशंकर साहू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोपहर तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। हत्या को अंजाम क्यों दिया गया इस बात का भी पता नहीं चल पाया है। घटना से गांव के लोगों के दहशत का माहौल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या का आरोपित उमाशंकर रायगढ़ में रहकर छोटा हाथी वाहन चलाता है। उसने रायगढ़ में ही इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपित करीब 60 किलोमीटर छोटा हाथी वाहन में धड़ और सिर को अपने गांव गगोरी लाया। वह बिना डरे वाहन चलाता रहा। इस वह कई थाना क्षेत्र से होकर गुजरा, लेकिन कहीं भी कार्यवाही नहीं की गई।
पानी नहीं बीयर पियेगा
वारदात के कारणों का पुलिस पता लगा रही है। पुलिस को इसमें अन्य लोगों के भी शामिल होने की आशंका है। बताया गया कि आरोपित नशे का आदि है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर थाने ले आई। उसकी स्थिति देख पीने के लिए पानी दिया गया। इस पर उसने कहा कि मैं पानी नहीं बीयर पियेगा। फिलहाल सरसीवां पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।