(Historical National Ramayana Festival organized in Raigarh from June 1 to 3)
रायगढ़ । कला और संस्कृति की नगरी रायगढ़ की धरा पर एक और कीर्ति पताका लहराने जा रही है । नगर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में 1 से 3 जून तक देश का प्रथम राष्ट्रीय रामायण महोत्सव आयोजित होने जा रहा है । छत्तीसगढ़ सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा इस आयोजन की सफलता के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। 100 कारीगरों द्वारा दिन रात एक कर 50 हजार वर्ग फीट में भव्य वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें 8 हजार लोग एक साथ बैठ कर मंचीय कलाकारों की प्रस्तुति का आनंद ले सकेंगे । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस अनोखी पहल में देश विदेश की ख्याति प्राप्त रामायण मंडलियां भाग ले रही हैं । छत्तीसगढ़ ,उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र , गोवा , केरल ,आसाम जैसे प्रदेशों के अलावा नेपाल , थाईलैंड , श्रीलंका जैसे दक्षिण एशियाई देशों के रामायण कलाकार भी इस रामायण महोत्सव में शामिल होंगे । इस त्रिदिवसीय आयोजन में देश के नामचीन कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 1 जून को इंडियन आइडल फेम शन्मुख प्रिया और सारेगामा फेम शरद शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे । 2 जून को हंसराज और लखबीर सिंह लक्खा का गायन वादन होगा तो वहीं 3 जून को मैथिली ठाकुर और कुमार विश्वास की राममय प्रतुतियों जा आनंद दर्शक श्रोता उठाएंगे । आपको बता दें कि इस रामायण महोत्सव की विशेषता रामायण के अरण्य काण्ड पर केंद्रित राम कथा की प्रस्तुति होगी । इस आयोजन में पूरा रायगढ़ अपना सहयोग दे रहा है । इसी दौरान केलो नदी के घाट पर महाआरती का भी आयोजन किया जाएगा । शहर को सजाया संवारा जा रहा है।