(Horrific road accident, four people died due to collision of two trucks, 150 sheep were also killed)
महाराष्ट्र में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की खबर है। दरअसल भेड़ों को ले जा रहा एक ट्रक, महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में दूसरे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों में सवार चार लोग और 150 भेड़ें इस हादसे में मारी गईं।