(Humanity torn apart, forced father carried the child’s dead body 200 km in a bag)
सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है जिसने इंसानियत शब्द की धज्जियां उड़ा दी हैं । प बंगाल के उत्तरी क्षेत्र सिलीगुड़ी में एक एंबुलेंस ड्राइवर ने एक गरीब पिता से उसके 5 महीने के बच्चे की लाश के साथ उसके निवास स्थान कलियागंज जाने के लिए 8000 रुपयों की मांग की । इतने पैसे देने में असमर्थ पिता झोले में बच्चे का शव रखकर अपने गांव ले गया । विडंबना यह है कि यह एंबुलेंस मुफ्त सेवा के लिए निर्धारित थी । शासन की नाकामी को दर्शाती यह घटना पश्चिम बंगाल सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की खिल्ली उड़ानेवाला तो है ही , साथ ही मानवता के नाम पर कलंक भी है । इस मामले में प बंगाल नेता प्रतिपक्ष शुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है । वहीं तृणमूल कांग्रेस इसे भाजपा की राजनीति बता रही है ।