कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित
जांजगीर चांपा / यदि इस विद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्रा कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रवीण सूची में टॉप टेन के अंतर्गत अपना स्थान बना लेते हैं तो उनके तीन वर्ष की पढ़ाई का खर्च शिवरीनारायण मठ मंदिर प्रशासन के द्वारा उठाया जाएगा। यह बातें छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने श्री महन्त लालदास शिक्षण समिति द्वारा संचालित शिवरीनारायण के विद्यालय में कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं की विदाई समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अभिव्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यदि इस विद्यालय से एक से लेकर दस तक सभी विद्यार्थी टॉप टेन में अपना स्थान प्राप्त करते हैं तो उन सभी के खर्च का निर्वाह शिवरीनारायण मठ के द्वारा किया जाएगा। विद्यार्थियों को आगाह करते हुए राजेश्री महन्त जी ने अवगत कराया कि इसके लिए आपको कठिन परिश्रम करने होंगे। केवल मनोरथ करने से उच्च स्थान प्राप्त नहीं होगा। शास्त्रों में कहा गया है- उद्यमेन हि सिध्यंते कार्याणि! अर्थात परिश्रम करने वाला व्यक्ति ही अपने कार्यों को सिद्ध करता है। आप सभी मन लगाकर पढ़ें और इस संस्था का, विद्यालय का, अपने माता-पिता का, राज्य का नाम रोशन करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष निरंजन लाल अग्रवाल ने विद्यार्थियों से कहा कि -विद्यार्थी जीवन की बातें हमें जीवन पर्यंत याद रहती हैं। कभी- कभी हम अपने सहपाठी कमजोर साथियों को चिढ़ाते हैं, किंतु ध्यान रहे हमें भूल करके भी अपने से कमजोर, गरीब या विकलांग साथियों का उपहास नहीं करना चाहिए। विद्यार्थियों को प्रखर वक्ता योगेश शर्मा सहित पूर्णेन्द तिवारी, सुबोध शुक्ला, बृजेश केसरवानी, उदयराम केवट ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्र -छात्राओं के द्वारा स्वागत गान एवं सरस्वती वंदना के साथ विद्यालय में अध्ययन काल में बीते हुए समय का स्मरण किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से वीरेंद्र तिवारी, प्राचार्य पटेल जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, प्रधान अध्यापक कश्यप जी, प्रोफेसर कौशिक जी, हर्ष दुबे सहित विद्यालय परिवार की शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।