स्वप्न शास्त्र के अनुसार मनुष्य को दिखाई देने वाले सपने आने वाले भविष्य में घटित होने वाली कई घटनाओं की तरफ इशारा करते हैं. ये सपने शुभ और अशुभ दोनों तरह के हो सकते हैं. यदि आपको भी सपने में चूहे के अलावा ये चीजें दिखाई दे रही हैं तो समझ जाएं कि आपकी किस्मत चमकने वाली है आपका भाग्य खुलने वाला है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्डया.
सोने के आभूषण दिखाई देना – स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सपने में सोने से बने आभूषण या सोने से बनी कोई चीज दिखाई देती है तो यह भी एक शुभ सपना माना जाता है. इस सपने का अर्थ है आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होने वाला है.
नृत्य करती लड़की दिखाई देना – स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक को सपने में नृत्य करती लड़कि या महिला दिखाई देती है तो यह सपना बेहद शुभ माना जाता है. इस सपने का अर्थ है आपको अचानक धन लाभ होने वाला है.
चूहा दिखाई देना – स्वप्न शास्त्र में बताया गया है यदि किसी व्यक्ति को सपने में चूहा दिखाई देता है तो यह एक बेहद शुभ सपना माना जाता है. सपने में चूहा दिखाई देना भगवान गणेश और माता लक्ष्मी का घर आगमन का संकेत देता है. इस सपने से आपको आर्थिक लाभ भी हो सकता है.
लाल, पीले या रंग बिरंगे फूल दिखाई देना – स्वप्न शास्त्र के अनुसार जिन जातकों को सपने में लाल पीले या बहुत सारे रंग बिरंगे फूल दिखाई देते हैं तो इस सपने का अर्थ है आपको आने वाले समय में अचानक धन लाभ होने वाला है. यह एक शुभ सपना माना जाता है.
मधुमक्खी दिखाई देना – स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि सपने में आपको मधुमक्खी दिखाई देती है तो यह सपना एक शुभ सपना माना जाता है. सपने में मधुमक्खी का दिखना आर्थिक तंगी दूर होकर धन आगमन के नए स्रोत बनने की तरफ इशारा करता है.