कुकुर्दा में आयोजित प्रथम महासम्मेलन में जुटे हजारों लोग
शंकरलाल द्वारा संचालित समाजिक संस्कृति एवं ग्रामीण परिवेश को प्रोत्साहित करने की मुहिम से जुड़े क्षेत्र के हजारों लोग
रायगढ़।
रायगढ़ के समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल के द्वारा सनातन संस्कृति के कीर्तन मंडलियों को छत्तीसगढ़ कला संस्कृति में शामिल किए जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ का प्रथम कीर्तन महासम्मेलन का आयोजन ग्राम कुकुर्दा में किया गया। कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र के आम जनता और कीर्तन मंडलियों का भारी समर्थन मिला है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में हजारों लोग ग्राम को कुर्दा पहुंचे। जहां लोगों ने शंकर लाल अग्रवाल के द्वारा चलाए जा रहे मुहिम को लोगों ने अपना समर्थन दिया है। कांग्रेस नेता व समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ का प्रथम कीर्तन महासम्मेलन शत प्रतिशत सफल रहा। कुकुर्दा में आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में 20 गांव के लोगों ने भाग लिया रायगढ़ के शंकरलाल अग्रवाल द्वारा चलाए गए मुहिम क्षेत्र में व्यापक असर दिखा हजारों की तादाद में ग्रामीण सम्मेलन में शामिल हुए कार्यक्रम में शामिल हजारों लोगों ने एक स्वर में शंकर लाल के समर्थन में हाथ खड़ा कर कहां की हम आपके संघर्ष पद पर हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। शंकरलाल अग्रवाल के समाजिक संस्कृति व ग्रामीण परिवेश को प्रोत्साहित करने के इस मुहिम से क्षेत्र के युवा बुजुर्ग सामाजिक संस्था तथा महिलाएं भारी संख्या में जुड़ रही हैं। कार्यक्रम में पूर्वांचल के लगभग 20 गांव के ग्रामीण के साथ साथ पुसौर, सरिया बरमकेला रायगढ़ शहर के कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के प्रथम कीर्तन महासम्मेलन के गवाह बने। कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक शंकरलाल अग्रवाल ने पूरे प्रदेश में संचालित कीर्तन मंडलियों को छत्तीसगढ़ कला संस्कृति में शामिल करने उनका विधिवत पंजीयन कराएं जाने पर जोर दिया। विदित हो कि इस संबंध में शंकरलाल अग्रवाल ने सांस्कृतिक मंत्री से मुलाकात कर उन्हें एक पत्र भी सौंपा है। सम्मेलन का आयोजन एवं संचालन में ग्राम पंचायत कुकुर्दा सहित पूर्वांचल के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम संयोजक शंकरलाल अग्रवाल ने आयोजक समिति गांव के महिला समिति तथा सभी वर्ग व वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया है।
क्या है मांग क्या कहा जनप्रतिनिधियों ने और क्षेत्र के लोगों ने
“प्रदेश के अन्य कला संस्कृतियों की तरह कीर्तन संस्कृति भी छत्तीसगढ़ कला संस्कृति का हिस्सा है। प्रदेश में हजारों की संख्या में लोग इस संस्कृति को स्वीकार करते हैं तथा हजारों की संख्या में कीर्तन मंडलिया संचालित है परंतु प्रदेश में इनकी कोई शासकीय पहचान नहीं है सरकार इन्हें छत्तीसगढ़ कला संस्कृति में शामिल कर कीर्तन मंडली को भी शासन स्तर पर प्रोत्साहित करें की मांग को लेकर क्या सम्मेलन का आयोजन किया गया जब तक कीर्तन मंडलियों को शासन स्तर पर मान्यता नहीं मिलेगी यह सम्मेलन और संघर्ष जारी रहेगा।
कार्यक्रम संयोजक शंकरलाल अग्रवाल
“यह आयोजन ऐतिहासिक तथा जनहित के लिए आवश्यक है कीर्तन संस्कृति से जुड़े लाखों लोगों को इस आयोजन से एक नई ऊर्जा प्राप्त हो रहा है रायगढ़ के शंकरलाल अग्रवाल का सनातन संस्कृति के प्रति प्रेम एवं जनसेवा की जितनी प्रशंसा की के जावे बहुत कम है हम पूरे क्षेत्र के लोग उनके साथ खड़े हैं
सरोज गुप्ता ग्राम पंचायत लोइंग
“आज ग्राम पंचायत कुकुर्दा में पूरे प्रदेश के कीर्तन मंडलियों को छत्तीसगढ़ कला संस्कृति में शामिल किए जाने की मांग को लेकर सम्मानीय शंकर अग्रवाल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का महा कीर्तन सम्मेलन का आयोजन किया गया हम सब इस मुहिम में उनके साथ हैं आज के सम्मेलन में लगभग 5 हजार से भी अधिक लोग शामिल हुए हैं।
दीपक सेठ अध्यक्ष आयोजक समिति कुकुर्दा
“छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के मूल सनातन संस्कृति का हिस्सा कीर्तन संस्कृति जो आज छत्तीसगढ़ में अनदेखी एवं किसी प्रकार का शासकीय प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण ब्लूटूथ प्रणाम स्थिति में है उसे तथा ग्रामीण परिवेश को प्रोत्साहित करने के लिए शंकर अग्रवाल के द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है वह वास्तव में सराहनीय है हम सभी शंकरलाल के इस मुहिम में उनके साथ हैं।
ऋषिकेश गुप्ता पूर्व बीडीसी एवं शिक्षक
कीर्तन मंडली के साथ वरिष्ठ जनों को भी किया गया सम्मानित
महासम्मेलन में कार्यक्रम संयोजक शंकरलाल अग्रवाल के द्वारा क पूर्वांचल क्षेत्र के अलग-अलग गांव में कीर्तन मंडलियों के प्रतिनिधियों तथा क्षेत्र के वरिष्ठ जनों को सम्मानित किया गया। जिसमें धरमपुर, डूमरपाली, बेहरापाली, कुकुर्दा, डिपापारा, सोल्आहेआना, महापल्ली, कोईलंगा, बलेरिया, बेहरापाली, भूईयापाली, छूईपाली, बूढ़ीपारा, बनोरा, सहित आसपास के 19 कीर्तन मंडली के गाहक वाहक एवं अध्यक्ष को तथा पूर्वांचल क्षेत्र के कुकुर्दा ऋषिकेश गुप्ता, पितवास गुप्ता, ऋषिकेश बीसी, मंगल प्रसाद गुप्ता, दुर्योधन गुप्ता, सुग्रीव राठिया, जालंधर सिदार, ललाट बेहरा, जय किशन, डिग्री लाल प्रधान, महेश गुप्ता अशोक कुमार निषाद जनपद पंचायत सदस्य सहित अन्य वरिष्ठजनों को मंच पर सम्मानित किया गया है।