मण्डल उपाध्यक्ष मिर्जापुर (विध्यांचल) श्री हरिहर मौर्य के नेतृत्व में ग्राम – जगदीशपुर, ब्लॉक – सादात, जनपद – गाजीपुर मे विश्व को शान्ति एवं अहिंसा, भाईचारे, प्रेम व ज्ञान का सन्देश देने वाले, करुणा व दया के सागर तथागत भगवान गौतम बुद्ध के अवतरण एवं महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन वीरेन्द्र कुशवाहा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मन कुशवाहा, संतोष कुशवाहा, दिनेश मौर्य, सौरु कुशवाहा, दिनेश यादव, राजकुमार गौतम, धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे।