भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में मात दे दी है. टीम इंडिया की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी. जडेजा की बॉलिंग का ही कमाल था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुबह के सत्र में अपने नौ विकेट खो दिए. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 113 रनों पर ही सिमट गई.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में छह विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. भारत को जीत के लिए 115 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने तीसरे दिन के खेल में ही हासिल कर लिया.
तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सीरीज में 2-0 से आगे

Leave a comment
Leave a comment