■स्वाट टीम तथा थाना करण्डा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही।
■ मौके से 70 पेटी नाजायज शराब (कुल 3360 पाउच 604 लीटर कीमत करीब 282240 रूपये) फर्जी नम्बर प्लेट लगाये पिकअप बरामद।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में दिनांक 17.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णा नन्द राय थाना करण्डा मय पुलिस बल व स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय मय टीम द्वारा धरम्मरपुर चट्टी पर भ्रमणशील होकर अपराध व अपराधियों के बारे बातचीत की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर 01 व्यक्ति 70 पेटी नाजायज (कुल 3360 पाउच 604 लीटर बाजार कीमत करीब 282240 रूपये) फर्जी नम्बर प्लेट लगाये पिक अप में लादकर जमानिया के रास्ते बिहार बेचने जा रहा कि धरम्मरपुर चट्टी पर दिनांक 17.02.2023 समय 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 15/23 धारा 60a/63/72 आबकारी अधिनियम व 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः–
विकास पुत्र बलजीत सिंह निवासी बली आनन्दपुर थाना सदर बहु अकबरपुर जनपद रोहतास हरियाणा ।
पंजीकृत अपराध का विवरणः-
मु0अ0स0 15/23 धारा 60a/63/72 आबकारी अधिनियम व 419/420/467/468/471 भा0द0वि0
बरामदगी का विवरणः–
एक अदद पिक अप के साथ 70 पेटी नाजायज शराब रायल क्लासिक व्हिस्की (कुल 3360 पाउच 604 लीटर बाजार कीमत करीब 282240 रूपये) ।
गिरफ्तार व बरामद करने वाली पुलिस टीम-
01.प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानन्द राय थाना करण्डा गाजीपुर
02.रामाश्रय राय स्वाट टीम प्रभारी गाजीपुर
03.उ0नि0 सुनील कुमार शुक्ला थाना करण्डा
04 हे0का0 विनय यादव स्वाट टीम
05. हे0का0 प्रेम शंकर सिंह स्वाट टीम
06.का0 चन्दन त्रिपाठी स्वाट टीम
07.का0 जयन्त सिंह स्वाट टीम
08.का0 राकेश सोनकर स्वाट टीम
09का0 राजकुमार भारती करण्डा
10.का0 अंकित कुमार थाना करण्डा
11.का0 प्रफुल्ल कुमार थाना करण्डा
टमाटर से भरे कैरेट में शराब चोरी-छिपे पीकअप में लादकर जमानिया के रास्ते विहार बेचने हेतु ले जाते समय अंतर्राज्यीय शराब तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Leave a comment
Leave a comment